उज्जैन। उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में भर्ती 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे गए हैं. कोरोना से जंग जीतने वाले सभी मरीजों को अपर कलेक्टर अत्येंद्र सिंह गुर्जर और डॉ. एएस तोमर ने सर्टिफिकेट देकर शुभकामनाएं दी.
उज्जैन में 16 लोग कोरोना से जंग जीतकर लौटे घर, कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में बजाई गई तालियां - उज्जैन अपर कलेक्टर अत्येंद्र सिंह
उज्जैन। उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में भर्ती 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे गए हैं. अपर कलेक्टर ने घर जा रहे सभी लोगों को सर्टिफिकेट दिए. वहीं डिस्चार्ज हुए लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का तालियां बजाकर सम्मान किया.
उज्जैन में 16 लोग कोरोना से जंग जीतकर लौटे घर
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से डिस्चार्ज हुए सभी लोगों को 7 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है. साथ ही डॉक्टर्स ने डिस्चार्ज हुए सभी लोगों से कहा कि लोगों को यह संदेश दें कि कोरोना से घबराने की बजाय उसके लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. वहीं सभी ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में तालियां भी बजाई.