उज्जैन। भले हीमकर संक्रांति पर प्रशासन लाख दावे कर ले, लेकिन हर साल उनके वादों की पोल खोलती तस्वीरे सामने आती हैं. उज्जैन में भी मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान कई लोगों के घायल होने का मामला सामने आया. किसी का गला कट गया तो किसी का हाथ तो किसी का कान. जिले में गुरूवार को पतंग बाजी में 6 से अधीक हादसे हुए, जिसमे कुछ लोगों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चाइनीज मांझा कहीं ले न ले किसी की जान - people injured in Ujjain by Chinese manjha
मकर संक्रांति से कुछ रोज पहले पुलिस ने 13 लाख रुपये का चाइना मांझा और धागा जब्त किया था, तब अधिकारियों ने खुब वाहवाही लूटी थी, लेकिन संक्रांति के मौके पर घायल हुए लोगों की तस्वीरों ने पुलिस की कार्रवाई की पोल घोल दी.
मकर संक्रांति से कुछ रोज पहले पुलिस ने 13 लाख रुपये का चाइना मांझा और धागा जब्त किया था, तब अधिकारियों ने खुब वाहवाही लूटी थी, लेकिन संक्रांति के मौके पर घायल हुए लोगों की तस्वीरों ने पुलिस की कार्रवाई की पोल घोल दी. क्योंकि बेधकड़ चाइना डोर बिकी और आधा दर्जन से अधीक लोग चोटिल हुए.
बता दें पिछले दिनों चाइनीज मांझे से लोगों के घायल होने के मामले आते देख कलेक्टर आशीष सिंह ने चाइना डोर और मांझे की बिक्री पर बैन लगा दिया था. उसके बाद भी 13 लाख का माल जब्त किया गया था और आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने की बात भी कही गई था, लेकिन नतीजा शून्य निकला. यहीं कारण है कि मकर संक्रांति में जिले में 6 हादसे हो गए.