आगर मालवा। उज्जैन जिले के पाट में कालीसिंध नदी पर बन रहे ब्रिज हादसे को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने निर्माणाधीन ब्रिज को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार हुकूमत नहीं चलाती है बल्कि धंधा और व्यवसाय करती है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बताया कि इनके जितने भी स्कैम सामने आए हैं. व्यापम से लेकर ई-टेंडरिंग जैसे सभी में मेलजोल होता है और यह मेलजोल भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट नेता के कारण होता है.
दिग्विजय सिंह ने सरकार पर उठाये सवाल उन्होंने ई-टेंडरिंग को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि इस केस में भी फिक्सिंग हुई है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि ऑनलाइन में भी फिक्सिंग थी और यह अधिकारी-कर्मचारी के बिना संभव थी. अधिकारी-कर्मचारी के बिना कोई राजनेता फिक्सिंग कर सकता है. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि 'मैं भी 10 साल तक मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हूं मेरे खिलाफ एक भी प्रकरण कोई बता दे'
सभी घायलों की हालत है सामान्य
उज्जैन एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शाम चार बजे के आस-पास पुलिस को सूचना मिली थी कि निर्माणधीन ब्रिज का एक स्लैब क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया है, जिसकी चपेट में आने से 6 मजदूर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी के मुताबिक सभी घायलों की स्थिति सामान्य है और सभी का इलाज किया जा रहा है.
सभी घायलों की हालत है सामान्य- एएसपी 6 मजदूर घायल
उज्जैन की तराना तहसील में बना उज्जैन-आगर को जोड़ने वाला ब्रिज आज अचानक गिर गया. हादसे में करीब 6 लोगों को गंभीर चोंटे आई, जिन्हें तत्काल उज्जैन के सीएचएल अस्पताल में भर्ती किया गया. जैसे ही मामले की सूचना कांग्रेस विधायक महेश परमार को मिली वह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालांकि कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और टीम के साथ मामले की जांच में जुट गए हैं.
मंगलम बिल्डकॉम कर रहा ब्रिज का निर्माण
इसी बीच कलेक्टर आशीष सिंह और विधायक महेश परमार की एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए तीखी बहस हो गई. विधायक रोड से उठने को तैयार नहीं थे और कलेक्टर इसी बात से नाराज हो गए. बता दें कि ब्रिज के निर्माण का काम गुजरात से आई निजी कंपनी मंगलम बिल्डकॉम के जिम्मे था. कलेक्टर ने ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही इंजीनियर रघुनाथ सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया है और घटनास्थल से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है.
शाम 4 बजे के आस-पास हुआ हादसा
छोटी कालीसिंध नदी पर बन रहे ब्रिज जो उज्जैन से आगर को जोड़ेगा उस पर काम चल रहा था तभी अचानक ब्रिज की ट्रस फैल होने पर स्लैब डालते समय ये घटना हो गई. ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से उसके मलबे में 6 मजदूर दब गए. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस घायलों को उज्जैन सीएचएल लेकर गई, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. हादसा शाम चार बजे के आसपास का बताया जा रहा है.