उज्जैन। आईपीएल मैच की शुरुआत के बाद से ही लगातार सट्टे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है, जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले में भी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 26 लाइन का हाईटेक ब्रीफकेस, 45 मोबाइल लैपटॉप, दो और चार पहिया वाहन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ एक लाख पांच हजार रुपये की राशि जब्त की गई है.
एसपी मनीष खत्री ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच अबू धाबी में चल रहे आईपीएल मैच के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी कि, सोनकच्छ के पास एक ढाबे में रूम नंबर-210 में आईपीएल मैच का सट्टा चल रहा था, जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई. इसके बाद टीम को दबिश देने के लिए मौके स्थल पर रवाना किया गया. इस दौरान 6 सटोरियों को 26 लाइन का हाईटेक ब्रीफकेस, 45 मोबाइल लैपटॉप, दो और चार पहिया वाहन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ एक लाख 5 हजार रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक बार में 104 लाइन पर सट्टे का दाव लगाया गया था. फिलहाल गिरफ्तार हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है.