लाखों की चोरी के मामले का पुलिस नें किया खुलासा, नौकर के नाबालिक बेटे सहित 6 आरोपी गिरफ्तार - Kamru Bagh Caddy Gate Ujjain
व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लाखों के गहने और नगदी बरामद किया है. व्यापारी के जहां काम करने वाले नौकर के बेटे ने ही अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था.
नौकर के नाबालिक बेटे सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन। जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर हुआ लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी जूना सोमबरिया क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं. जिनके पास से करीब पचास लाख रुपये के गहने और नगदी बरामद किया गया है. जांच में पता चला है कि व्यापारी के यहां काम करने वाले नौकर के नाबालिग बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.