उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की शरण में विख्यात भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकाल के प्रांगण में भक्तों के साथ भजन गाया. बता दें कि, लक्खा मध्य प्रदेश में कहीं भी भजन संध्या या अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचते हैं. इसलिए वे बाबा महाकाल और इंदौर के ओंकारेश्वर में दर्शन करने पहुंचे.
लखबीर सिंह इंदौर के बाद महाकाल दर्शन करने पहुंचे
भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा इंदौर में आयोजित हुई भजन संध्या में शामिल होने पहुंचे थे. इसके बाद वह बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब भी प्रदेश में कहीं आता हूं, तो बाबा महाकाल के दर्शन करने जरूर पहुंचता हूं. साथ ही ओंकारेश्वर में महादेव ओर भैरव बाबा के दर्शन करता हूं. वहीं राजनीति की बातों से दूर लक्खा ने कहा कि मुझसे सिर्फ सुर, ताल और बाबा महाकाल की बात कीजिए.
सूरीनाम के दिल्ली स्थित दूतावास के अधिकारी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन