मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान में हुई डॉ निमरिता की हत्या का सिंधी समाज ने किया विरोध, इमरान खान का जलाया पुतला - पाकिस्तान सेना के अध्यक्ष बाजवा

पाकिस्तान में हुई डॉ निमरिता की हत्या के विरोध में उज्जैन में सिंधी समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर सिंधी कॉलोनी चौराहे पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और पाकिस्तान सेना के अध्यक्ष बाजवा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.

इमरान खान का जलाया पुतला

By

Published : Sep 18, 2019, 3:11 PM IST

उज्जैन। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की खबरें लगातार आती रहती हैं. जहां हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों की आग उज्जैन तक फैली गई है. वहीं बता दें कि जहां पहले धर्मांतरण की खबरें आ रही थी वहीं आज जब डॉ नम्रता चांदनी की हत्या की खबर जैसे ही भारत पहुंची तो उज्जैन के सिंधी समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर सिंधी कॉलोनी चौराहे पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और पाकिस्तान सेना के अध्यक्ष बाजवा का पुतला दहन कर दिया और साथ ही जूते चप्पलों से दोनों पर अपना आक्रोश प्रदर्शन किया

पाकिस्तान में हुई निमरिता की हत्या का सिंधी समाज ने किया विरोध

.
बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डॉ नम्रता की हत्या की खबर आई थी जिसके पीछे का कारण सामने आया है कि संभवत धर्मांतरण को लेकर की गई हत्या पर बार-बार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के पीछे इमरान खान और उनके साथ बाजवा का पूरा पूरा हाथ है. वहीं जैसे ही यह खबर सिंधी समाज के लोगों तक पहुंची वैसे ही उनका गुस्सा पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निकला. जिसके बाद सिंधी कॉलोनी के चौराहे पर 100 से अधिक लोगों ने इकट्ठा होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ बाजवा का पुतला दहन किया और उनके फोटो को चप्पल और जूतों से कुचल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details