मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले से आक्रोशित सिख, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे, जलाया पाकिस्तानी झंडा - पाकिस्तान मुर्दाबाद

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर उज्जैन के सिख समाज ने रोष रैली निकाली. रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये और पाकिस्तान के झंडे को जलाकर विरोध जताया.

sikh-society-protests-against-attack-on-nankana-sahib-gurdwara-of-pakistan-ujjain
ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले पर सिख समाज ने जताया विरोध

By

Published : Jan 5, 2020, 8:33 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 9:23 AM IST

उज्जैन। पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुए हमले के बाद भारतीय सिख समाज भी आक्रोशित है, उज्जैन के सिख समाज ने पटनी बाजार गुरूद्वारे से एक रोष यात्रा निकाली, जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गए. साथ ही गोपाल मंदिर पर पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध किया.

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले पर सिख समाज ने जताया विरोध

पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर सैकड़ों की भीड़ ने पत्थरबाजी और सिख विरोधी नारेबाजी के साथ सिखों को पाकिस्तान से भगाने की धमकी दी जा रही है, इसका पूरे देश में विरोध हो रहा है. जगह-जगह रैली निकाली जा रही है. उसी के तहत उज्जैन में भी सिख समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ रोष रैली निकाली. जिसमें सिख समाज के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लागए.

उज्जैन के पटनी बाजार गुरद्वारे से सैकड़ों की संख्या में सिख समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और सतनाम वाहे गुरु जपते हुए गोपाल मंदिर पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान के झंडे को कटार से चीरते हुए जूते-चप्पल से पिटाई कर आग लगा दी. इसके बाद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और राष्ट्रपति के नाम उज्जैन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Jan 5, 2020, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details