मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: नागदा के सिद्धार्थ ने दसवीं में किया टॉप, टीचर्स सहित शहरवासियों ने दी बधाई

जिले के सिद्धार्थ शेखावत ने दसवीं में 300 में से 300 नंबर हासिल करके टॉप किया है. सिद्धार्थ को टीचरों और नगरवासियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

By

Published : Jul 4, 2020, 7:29 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:42 PM IST

Achieved hundred percent number
सौ फीसदी नंबर किए हासिल

उज्जैन । प्रदेश में दसवीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. प्रदेश में कई छात्रों ने टॉप लिस्ट में जगह बनाई है. जिले के नागदा के सिद्धार्थ शेखावत ने दसवीं परीक्षा में टॉप स्थान हासिल किया है. सिद्धार्थ के 300 में से 300 नंबर आए हैं. सिद्धार्थ के पिता ग्रेसिन में मजदूरी करते हैं. सिद्धार्थ की इस उपलब्धि को लेकर परिजनों, स्कूल टीचरों सहित सभी नागदा वासियों ने उसे बधाई दी है.

सौ फीसदी नंबर किए हासिल

दसवीं परीक्षा में इस साल 62.84 फीसदी रेगुलर छात्र-छात्राएं और 16.95 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. रेगुलर छात्र 60.09 फीसदी और 65.87 फीसदी रेगुलर छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं. इस बार 15 छात्रों ने टॉप स्थान हासिल किया है. इन सभी छात्रों के 300 में से 300 नंबर आए हैं.

15 छात्रों ने दसवीं में किया टॉप
Last Updated : Jul 4, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details