मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shukra Gochar 2023: शुक्रवार को शुक्र करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, मुसीबतों से बाहर निकलेगी इन 4 राशियों की नैया - राशि परिवर्तन

शुक्र ग्रह इस हफ्ते में राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक़ जब कोई ग्रह राशि बदलता है तो इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. ठीक इसी तरह जब शुक्र सिंह राशि में गोचर करेंगे तो इसके प्रभाव से सभी राशियों के जातकों की क़िस्मत में लहर उठेंगी लेकिन चार राशियां ऐसी हैं जिनके जीवन की नैया मुसीबतों से बाहर आ जाएगी. ऐसे जानते हैं शुक्र के गोचर गोचर और प्रभाव के बारे में.

Shukra Gochar 2023
शुक्र गोचर 2023

By

Published : Jul 6, 2023, 10:51 AM IST

Shukra Gochar 2023:प्रेम धन जुनून विलासिता सौंदर्य आदि के कारक माने जाते है शुक्र ग्रह, वे जिस जातक की कुंडली में हों वह सुख समृद्धि के साथ वीरता, कला और प्रसिद्धि को प्राप्त करता है. वैसे तो शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं लेकिन जब यह ग्रह कर्क राशि से निकाल कर शुक्र राशि में प्रवेश करेंगे तो यह गोचर राशि चक्र की राशियों के मायनों में भी अहम होगा. ज्योतिष के शास्त्रियों के मुताबिक इस बार शुक्र का गोचर 7 जुलाई की सुबह 03:59 बजे होगा और अगले 31 दिनों तक शुक्र ग्रह सिंह राशि में संचरण करेंगे और इसके बाद 7 अगस्त को वे दोबारा कर्क राशि में वापसी करेंगे.

वैसे तो जब शुक्र का गोचर सिंह राशि में होगा तो सभी राशियों पर इसका प्रभाव आना स्वाभाविक है लेकिन हम बात करेंगे ऐसी चार राशियों की जिनके लिए यह गोचर उनकी समस्याओं से निजात दिलाने वाला रहेगा यानी शुक्र इन राशियों के लिए बेहद फलदाई रहने वाले है ये राशियां हैं मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क.

मेष: शुक्र ग्रह प्रेम के कारक माने जाते हैं ऐसे में जब दूसरे और सातवें भाव के स्वामी शुक्र जब सिंह राशि में गोचर करेंगे तेरा मेष राशि के लिए प्रेम संबंधों को और गहरा बनाएगा यह समय आप अपने प्यार के प्रति अत्यधिक भावनात्मक महसूस करेंगे इस दौरान आपके पार्टनर आपके लिए काफी सीरियस रहेंगे दोनों का भावनात्मक चुनाव रिश्ते को और मजबूती देगा क्योंकि शुक्र सुंदर और आकर्षण के भी कारक हैं ऐसे में शुक्र का गोचर आपके जीवन में व्यक्तित्व में निखार लाएगा, जिसके चलते आप के व्यक्तित्व से आकर्षित होकर लोग आपकी ओर खींचे चले आएंगे इस दौरान आपके जीवन में आय की वृद्धि होगी और सफलता और प्रसिद्धि के प्रबल योग बनेंगे.

वृषभ:वृषभ राशि शुक्र की स्वराशि है चक्रेश राशि के छठे भाव के स्वामी हैं जो चौथे भाव में संचरण करने जा रहे हैं इसके प्रभाव से जीवन और परिवार में खुशियों का आगमन और वृद्धि होगी. शुक्र की दसवें भाव में दृष्टि नौकरी में बेहद अच्छे अवसर दिला सकती है. इस समय अवधि में इस गोचर के प्रभाव से जातक नई प्रॉपर्टी यह वाहन भी खरीद सकते हैं. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के भी आसार नजर आ रहे हैं ऐसे में यह गोचर आपके जीवन के लिए एक सुखद परिणाम लेकर आ रहा है.

Also Read

मिथुन: मिथुन राशि में पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी शुक्र तीसरे भाव में गोचर करेंगे, इसके फल स्वरुप आप रचनात्मक बनेंगे अपने शौक पूरा करने से आपको खुशी मिलेगी साथ ही धन अर्जन भी हो सकता है, वहीं बात प्रेम संबंधों की करें तो शुक्र प्रेम के कारक हैं ऐसे में आप की कुंडली में शुक्र का गोचर प्रेम संबंधों में मजबूती लाएगा जो दूसरों के लिए भी मिशाल बनेगी हालांकि इसके उलट प्रेम संबंधों में किसी तीसरे का हस्तक्षेप आपके प्रेम जीवन में परेशानियां डाल सकता है.

कर्क:कर्क राशि के लिए भी शुक्र ग्रह का सिंह में गोचर अत्यंत फलदाई रहेगा. इसके प्रभाव से आपके जीवन में धन लाभ के आसार बन रहे हैं. आपकी मेहनत के अनुसार आपका बैंक बैलेंस भी तेजी से बढ़ेगा. इस समय अवधि में आपके आय के स्रोत बढ़ने के भी आसार नजर आ रहे हैं. ऐसे में आर्थिक रूप से शुक्र का गोचर आपके जीवन में धन लाभ लेकर आ रहा है. वहीं परिवार और प्रेम दोनों ही मामलों में यह गोचर बहुत शुभ रहेगा. परिवार के लोगों से घनिष्ठता बढ़ेगी हालांकि नौकरी पेशा लोगों के लिए यह समय थोड़ा सावधान रहने का है.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details