Shukra Gochar 2023:प्रेम धन जुनून विलासिता सौंदर्य आदि के कारक माने जाते है शुक्र ग्रह, वे जिस जातक की कुंडली में हों वह सुख समृद्धि के साथ वीरता, कला और प्रसिद्धि को प्राप्त करता है. वैसे तो शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं लेकिन जब यह ग्रह कर्क राशि से निकाल कर शुक्र राशि में प्रवेश करेंगे तो यह गोचर राशि चक्र की राशियों के मायनों में भी अहम होगा. ज्योतिष के शास्त्रियों के मुताबिक इस बार शुक्र का गोचर 7 जुलाई की सुबह 03:59 बजे होगा और अगले 31 दिनों तक शुक्र ग्रह सिंह राशि में संचरण करेंगे और इसके बाद 7 अगस्त को वे दोबारा कर्क राशि में वापसी करेंगे.
वैसे तो जब शुक्र का गोचर सिंह राशि में होगा तो सभी राशियों पर इसका प्रभाव आना स्वाभाविक है लेकिन हम बात करेंगे ऐसी चार राशियों की जिनके लिए यह गोचर उनकी समस्याओं से निजात दिलाने वाला रहेगा यानी शुक्र इन राशियों के लिए बेहद फलदाई रहने वाले है ये राशियां हैं मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क.
मेष: शुक्र ग्रह प्रेम के कारक माने जाते हैं ऐसे में जब दूसरे और सातवें भाव के स्वामी शुक्र जब सिंह राशि में गोचर करेंगे तेरा मेष राशि के लिए प्रेम संबंधों को और गहरा बनाएगा यह समय आप अपने प्यार के प्रति अत्यधिक भावनात्मक महसूस करेंगे इस दौरान आपके पार्टनर आपके लिए काफी सीरियस रहेंगे दोनों का भावनात्मक चुनाव रिश्ते को और मजबूती देगा क्योंकि शुक्र सुंदर और आकर्षण के भी कारक हैं ऐसे में शुक्र का गोचर आपके जीवन में व्यक्तित्व में निखार लाएगा, जिसके चलते आप के व्यक्तित्व से आकर्षित होकर लोग आपकी ओर खींचे चले आएंगे इस दौरान आपके जीवन में आय की वृद्धि होगी और सफलता और प्रसिद्धि के प्रबल योग बनेंगे.
वृषभ:वृषभ राशि शुक्र की स्वराशि है चक्रेश राशि के छठे भाव के स्वामी हैं जो चौथे भाव में संचरण करने जा रहे हैं इसके प्रभाव से जीवन और परिवार में खुशियों का आगमन और वृद्धि होगी. शुक्र की दसवें भाव में दृष्टि नौकरी में बेहद अच्छे अवसर दिला सकती है. इस समय अवधि में इस गोचर के प्रभाव से जातक नई प्रॉपर्टी यह वाहन भी खरीद सकते हैं. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के भी आसार नजर आ रहे हैं ऐसे में यह गोचर आपके जीवन के लिए एक सुखद परिणाम लेकर आ रहा है.