मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shukra Gochar 2023: आज से बदला समीकरण! जानें कुबेर किसके लिए खोलेंगे खजाने, कौन होगा हताश - शुक्र का गोचर 2023

शुक्र ग्रह को जीवन मे ज्योतिष और नक्षत्रों की दृष्टि से धन, प्रेम और कला का कारक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार यह ग्रह आपकी कुंडली के जिस भाव मे भी होगा इसका प्रभाव उसी के अनुरूप आपके जीवन पर पड़ेगा. आज यानी 12 मार्च को शुक्र मेष राशि मे गोचर करने जा रहे हैं, ऐसे में इसका असर राशि जातकों के करियर पर पड़ने वाला है. तो किन राशियों को प्रभावित करेगा शुक्र का गोचर 2023, जानिए इस लेख के माध्यम से-

Shukra Gochar 2023
शुक्र राशि परिवर्तन

By

Published : Mar 12, 2023, 9:05 AM IST

भिंड। जब ग्रह-राशियों में परिवर्तन होता है, इससे पूरा राशि चक्र प्रभावित होता है. कहीं ग्रहों के राशि परिवर्तन खुशियों का पिटारा लेकर आते हैं तो कहीं दुखों का पहाड़ गिराते हैं, इस बार 12 मार्च को सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर शुक्र भी राशि परिवर्तन कर मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शुक्र का यह गोचर अगले 26 दिन के लिए यानी 6 अप्रैल 2023 तक रहेगा. माना जाता है कि मंगल और शुक्र दोनों ही ग्रह आपस मे शत्रु है, ऐसे में जब शुक्र का गोचर होगा तो मंगल का प्रभाव भी देखने को मिलेगा.

शुक्र राशि परिवर्तन से इन राशियों की खुलेगी किस्मत
मेष:इस राशि के लिए शुक्र का गोचर कुंडली के लग्न भाव में होगा. व्यापार से जुड़े जातकों को लाभ होगा नए अवसर और नए क्लाइंट से जुड़ने का मौका मिलेगा. आप अपनी पर्सनालिटी और खुद को बेहतर बनाने के लिए खरीदारी में निवेश कर सकते हैं, इस बात की पूरी संभावना है.

मिथुन:शुक्र का कुंडली के ग्यारहवे भाव मे गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए फलदाई साबित होने वाला है, कला, डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़े जातकों को कार्यस्थल पर अपनी रचनात्मकता के लिए सराहना हांसिल होगी. श्रृंगार और वस्त्रों से जुड़ा व्यापार है तो आर्थिक और व्यापारिक दृष्टि से आपके लिए यह समय अनुकूल साबित होगा.

सिंह: शुक्र का गोचर लंबी दूरी की यात्रा का संयोग बनाएगा. जॉब में प्रमोशन, नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं, व्यापार में बड़ा धनलाभ होने की संभावना है. पत्रकारिता और मीडिया, हस्तकला से जुड़े जातकों के लिए अच्छे परिणाम सामने आएंगे.

तुला: सातवे भाव में शुक्र का गोचर होने जा रहा है, इससे करियर बेहतर दिशा में बढ़ेगा. व्यापार में धन वृद्धि के अवसर मिलेंगे, साथ ही व्यापार में बढ़ोतरी करने का प्लान कर रहे तो सफलता हांसिल होने के संयोग हैं.

धनु:इस राशि के जातकों के लिए शुक्र कुंडली के पांचवे भाव में गोचर करेंगे, तो करियर और जॉब के लिहाज से यह अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. आय में वृद्धि, पदोन्नति मिलने के आसार हैं, व्यापारी जातकों के लिए आय के नए स्रोत मिलेंगे. व्यापार को नई दिशा में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

मकर: शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों के जीवन मे सुख का समय लाएगा. करियर में नया अवसर मिल सकता है, जॉब में पदोन्नति हो सकती है. शुक्र के गोचर के प्रभाव से आर्थिक हालातों में सुधार होगा और पारिवारिक जीवन मे अच्छा और आनंदित समय गुजरेंगे.

कुंभ:इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर करियर में सम्मान दिलाएगा, आत्मविश्वास आपकी कार्यप्रणाली को सकरात्मक प्रभाव देगा, जिसके परिणाम स्वरूप कार्यस्थल पर आपकी सराहना होगी और प्रमोशन मिलने के भी आसार बनेंगे.

शुक्र गोचर 2023 से इन राशि के जातकों को रहना होगा संभलकर
वृषभ: इस राशि के जातकों की कुंडली मे शुक्र बारहवें भाव मे बैठेंगे, इसके प्रभाव से आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. आप विवादों से दूर रहे जिससे आपके प्रतिद्वंदी और दुश्मन आपको नुकसान न पहुँचा सकें. इस समय करियर में सफलता के लिए बहुत मेहनत करना पड़ेगी, छात्र जातक प्रतियोगी परीक्षा में सकारत्मक परिणाम के लिए पढ़ाई का परिश्रम और मेहनत में कोताही न बरसे. पर्सनल लाइफ को लेकर भी इस राशि जातक सावधानी बरतें.

कर्क: कर्क राशि के जातकों की कुंडली मे शुक्र महाराज का गोचर 10वें भाव मे हो रहा है, करियर के लिहाज से कड़ी मेहनत के बाद ही सकरात्मक परिणाम मिल सकेंगे. ऑफिस की राजनीति आपको परेशानी में डाल सकती है, सहयोगी ही आपका नुकसान करने का प्रयास करेंगे. संभलकर रहें काम सावधानी और मेहनत से करें अन्यथा नुकसान हो सकता है.

Read More: टॉपिक से जुड़ी अन्य खबरें

  1. Shani Upay 2023: भूलकर भी न करें ऐसा काम वरना शनिदेव हो जाएंगे नाराज, धन और कर्ज की समस्या का करें ये उपाय
  2. अगर गुरु-शुक्र कुंडली में हों एक साथ तो ऐसे हो जाते हैं आपके हालात, जानें कैसे खिंचे चले आते हैं लोग
  3. Betul Bhagoriya Mela: यहां आज भी होती है रावण के बेटे मेघनाथ की पूजा, ऐसे होती है हर मन्नत पूरीम

कन्या: इस राशि मे शुक्र का गोचर आठवें भाव मे होने जा रहा है, साथ ही शुक्र कुंडली के दूसरे भाव मे भी दृष्टि डाल रहे हैं. इस गोचर से आपको अर्थिक लाभ के आसार तो हैं, लेकिन कार्यस्थल में बदलाव हो सकता है. अचानक नई जिम्मेदारी मिल सकती है, किसी भी तरह का नया निवेश नुकसान करा सकता है. शुक्र का आठवें भाव मे गोचर जीवन मे परेशानियां बढ़ने का संकेत लेकर आया है.

वृश्चिक: कुंडली के सातवें और बारहवें भाव के शासक शुक्र 12 मार्च को इस राशि की कुंडली मे छठे भाव मे गोचर कर चुके हैं, जो ज्योतिष के अनुसार जातकों के लिए ज्यादा लाभकारी साबित नहीं होगा. यह समय चुनौती भरा रहेगा, करियर में कड़ी मेहनत करना पड़ सकती है. बिज़नेस पार्टनर के साथ विवाद बढ़ सकता है, फलस्वरूप आर्थिक नुकसान की आशंका रहेगी. फिलहाल नए निवेश से बचें, धनहानि हो सकती है.

मीन: शुक्र इस राशि की कुंडली मे दूसरे भाव मे गोचर करेंगे, चूंकि इस राशि मे शुक्र तीसरे और आठवें भाव के शासक हैं, ऐसे में यह दोनों भाव ज्यादा शुभ नहीं माने जाते. इसकी वजह से इस राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर चुनौती भरा हो सकता है. मानसिक तनाव, व्यवहार में बदलाव, करियर में परेशानी हो सकती है, विवादों से दूर रहें बातचीत में सतर्कता बरतें.

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गयी जानकारी मान्यताओं, ज्योतिषविदों और ज्योतिष गणना के आधार पर हैETV Bharatइसके पूर्ण सत्य होने की पुष्टि नही करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details