उज्जैन।बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने ढ़ाई लाख रुपए के जेवरात सहित लेदर शोरूम में चोरी का सामान जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उज्जैन साइबर शाखा के मुताबिक इन चारों आरोपियों ने नौ जुलाई और 29 मार्च 2020 को उज्जैन जिले के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें नरवर थाना क्षेत्र में लेदर शोरूम में चोरी और जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के एक मकान में किए गए करीब ढाई लाख रुपए से अधिक के जेवरात की चोरी करना कबूल किया है.
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जीवाजी गंज थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी अब्दुल वसीम से जब पूछताछ की गई तो उसने दोनों चोरी करना कबूल किया और अपने अन्य तीन साथियों के नाम भी पुलिस को बता दिए. पुलिस ने चार आरोपियों फैजान, वसीम ,फैजल सहित एक अन्य को इन दोनों चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ढ़ाई से तीन लाख का सामान भी पुलिस ने जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि इनमें से आरोपी वसीम तो पहले भी कई अपराधों में लिप्त रहा है और इस पर 3000 का इनाम भी घोषित कर रखा था.
पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब जब्त
उज्जैन की नागदा पुलिस ने तीन व्यक्तियों को अवैध शराब की 30 पेटी देसी प्लेन मदिरा परिवहन करते हुए उज्जैन बाईपास रोड के आर्य पेट्रोल पंप के पास पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा है. आरोपियों के पास से 270 लीटर अवैध शराब जब्त की है, जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है.
लूट के मामले में चार आरोपी हुए थे गिरफ्तार