उज्जैन।उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन वीआईपी का आना -जाना लगा रहता है. इसी को देखते हुए महाकाल मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा प्रोटोकॉल ऑफिस खोला गया है. इसमें महाकाल मंदिर समिति के कर्मचारियों को अलग-अलग कार्य दिए गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर में बीते 1 मई को मध्यप्रदेश लोकायुक्त के परिवार के सदस्य दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वस्त्र बदलने के लिए वीआईपी के परिवार को परेशान होना पड़ा था. इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था से जुड़े करीब 35 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
लोकायुक्त का परिवार आया था दर्शन करने :बता दें कि 1 मई को मध्यप्रदेश लोकायुक्त के परिवार के सदस्य दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे. उनके परिवार वालों को वस्त्र बदलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इसकी शिकायत मंदिर समिति से की गई थी. इसके बाद कर्मचारियों को नोटिस थमाए गए. उल्लेखनीय है कि वीआईपी प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालु के लिए दर्शन कराने को लेकर मंदिर समिति ने कर्मचारियों की टीम गठित की हुई है. इन कर्मचारियों को प्रोटोकॉल के अलग-अलग व्यवस्था दी गई हैं.