उज्जैन। उज्जैन के महिदपुर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रहा है. जहां क्षेत्र में बिना अनुमति की खुली दुकानों को सील कर दिया गया है. वहीं दो दुकानदारों द्वारा कंटेनमेंट एरिया से निकलकर दुकान खोलने पर एफआईआर दर्ज की गई है.
लॉकडाउन में बिना अनुमति के खोली गई तीन दुकानें सील, दो दुकानदारों पर एफआईआर - उज्जैन में लॉकडाउन का उल्लंघन
उज्जैन के महिदपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जहां शुक्रवार को बिना अनुमति के दुकानें खोलने पर दो दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं तीन दुकानों को सील किया गया.
बिना अनुमति के खोली गई दुकानें सील
महिदपुर में कोराना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे देखते हुए प्रशासन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है.
वहीं राजेंद्र मार्ग पर भारत मेडिकल स्टोर खुला पाए जाने पर प्रशासन ने दुकान सील कर एफआईआर दर्ज की. इसके अलावा बाखल के निवासी हनीफ ने भी कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन किया इसके साथ ही मालवा इंटरप्राइजेज हार्डवेयर की दुकान को सील कर एफआईआर की गई. वहीं मलहोत्रा साहित्य भंडार पर भी सील करने की कार्रवाई की.