उज्जैन।आगामी दिनों में भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी (Akshay Kumar and Pankaj Tripathi) मध्य प्रदेश के उज्जैन और इंदौर में नजर आएंगे. इन दो शहरों में होगी OMG-2 (ओह माय गॉड-2) फिल्म की शूटिंग होने जा रही है. फिल्म यूनिट मुंबई में शूटिंग का कुछ हिस्सा शूट करने के बाद गुरुवार से उज्जैन में शूटिंग शुरू करेगी. फिल्म शूटिंग के लिए प्रोडक्शन की टीम ने आना भी शुरू कर दिया है. टीम के कई सदस्य पहले से इंदौर रोड स्थित होटल में रुके हुए है. फिल्म स्टार अक्षय कुमार पर महाकाल मंदिर में भी कुछ शॉट फिल्माए जाएंगे. इसके लिए प्री प्रोडक्शन टीम काम कर रही है.
इन लोकेशन्स पर होगी शूटिंग
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर, रामघाट, कालभैरव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर कहानी के हिसाब से लोकेशन फाइनल हो चुकी है. 21 अक्टूबर से 7 नवंबर तक यहां शूटिंग होगी. फिल्म से जुड़े मुख्य किरदार Akshay Kumar, Pankaj Tripathi सहित अन्य कलाकार के भी उज्जैन आने की उम्मीद है. शहर के महाकालेश्वर मंदिर सहित संतों के अलग-अलग अखाड़े और शहर में विभिन्न जगहों पर फिल्म के लिए लोकेशन तलाशी गई है.