मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय पर शिवराज का पलटवार, कुछ संतों की वजह से पूरे संत समाज को बदनाम नहीं किया जा सकता

उज्जैन जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जुटाई गई राहत सामग्री को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंड़ी दिखाई. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा. शिवराज ने कहा कि मीडिया में बने रहने के लिए दिग्विजय सिंह इस तरह के बयान देते हैं.

दिग्विजय के बयान पर शिवराज का पलटवार

By

Published : Sep 17, 2019, 11:53 PM IST

उज्जैन। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. उज्जैन में उन्होंने बाढ़ प्रभावितों के जुटाई गई राहत सामग्री के ट्रक के हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा दिग्विजय सिंह इस तरह के बयान मीडिया में बने रहने के लिए देते हैं. इक्का-दुक्का संतों की वजह से पूरे संत समाज को बदनाम नहीं किया जा सकता.

दिग्विजय के बयान पर शिवराज का पलटवार

शिवराज ने कहा कि वो लाइम लाइट में बने रहना चाहते हैं. दिग्विजय चुनाव तो हार गए हैं, पर अब कुछ बचा नहीं है. इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए मीडिया को इस तरह के बयान देते हैं. ताकि नाम बना रहे. इक्का-दुक्का संत के वजह से सारे संत समाज को बदनाम नहीं किया जा सकता जो ऐसा कृत्य करेंगा उसे सजा अवश्य मिलनी चाहिए.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम प्रदेश की कमलनाथ सरकार से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत मांग रहे हैं, लेकिन हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी मानव सेवा करें. राहत सामग्री के रुप में खाने पीने की चीजे कपड़े बर्तन आदि है. अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों खराब पर सरकार से मांग करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 40000 हिक्टेयर की दर से प्रत्येक किसानों को मुआवजा राशि दी जाए.

उज्जैन जिले बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ के हालात
उज्जैन जिले में लगातार बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जिससे कई जिले के कई गांवों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन बाढ़ पीड़ितों को लिए जिले के लोगों ने मिलकर राहत सामग्री जुटाई है. जिसके ट्रक को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details