उज्जैन। एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के INDIA वाले गठबंधन को ठग बंधन बताया. दरअसल गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान नागदा खाचरोद पहुंचे थे जहां सीएम ने करोड़ों के कार्यों की लोकार्पण किया, रोड शो किया इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से नागदा को जिला बनाने और उन्हेंल को तहसील बनाने की बात कही. सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन का समय आ रहा है और बहनों को हर महीने हजारों पर उनके खाते में उनका भैया शिवराज सिंह चौहान दे रहा है. साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना और कन्यादान योजना तीर्थ दर्शन योजना से लेकर तमाम योजनाओं के गुण गाए.
जिला बनाने की घोषणा:सीएम ने एक बार फिर उज्जैन जिले के नागदा खाचरोद विधान सभा क्षेत्र को जिला बनाने व उन्हेंल को तहसील बनाने की घोषणा की. हालांकि सीएम ने ये घोषणा 2013 में भी की थी और 5 साल पहले कमलनाथ ने घोषणा कर सुर्खियों में आए थे. सीएम की घोषणा के बाद क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है. उज्जैन नागदा के जिला बनने के बाद सीएम राइज स्कूल व अन्य कई सौगात की बात कही. सीएम शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नागदा में नर्मदा मैया का पानी लाया जाएगा.