उज्जैन।कोरोना वायरस के मामले जिले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं इसी बीच शहर के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है. बता दें की जिले के आगर रोड स्थित गांधीनगर में आज शिव शक्ति नगर के कंटेनमेंट क्षेत्र को मुक्त किया गया है. वहीं आशीष सिंह और उज्जैन के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी के साथ जनता को सहयोग भी दिया.
जहां जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने आज कंटेनमेंट एरिया से मुक्ति पाई. वहीं कई जगह लोगों ने शंखनाद व घंटी बजाकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का स्वागत किया गया और साथ ही कई जगह तालियां बजाकर क्षेत्रवासियों के द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद देकर अभिवादन भी किया.