उज्जैन।लॉकडाउन के बावजूद सफाईकर्मी नियमित रूप से अपना काम कर रहे हैं. जिसको लेकर उज्जैन के शिप्रा तैराक दल के लोगों ने सफाईकर्मियों का हौसला अफजाई कर सभी का सम्मान किया और सभी के गले में माला पहनाकर तालियां बजाईं.
लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे सफाईकर्मियों का शिप्रा तैराक दल ने किया सम्मान - उज्जैन में लॉकडाउन
कोरोना वायरस के चलते उज्जैन में लॉकडाउन के दौरान अपना काम कर रहे सफाईकर्मियों का शिप्रा तैराक दल के लोगों ने माला पहनाकर सभी को सम्मानित किया और तालियां बजाई.
शिप्रा तैराक दल ने सफाई कर्मियों का किया सम्मान
इंदौर का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लोगों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी. जिससे देशभर में आम लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वहीं शहर के शिप्रा तैराक दल के लोगों ने उन सफाई कर्मियों का सम्मान किया और सभी के गले में माला पहनाकर तालियां बजाई. यह सम्मान उन सफाईकर्मी योद्धाओं के लिए है जो कोरोना वायरस से लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.