मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिप्रा नदी के तट पर योग करके शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

शिप्रा नदी के किनारे शिप्रा तैराक दल ने चीन के हमले में शहीद जवानों को योग करके श्रद्धांजलि दी है. देशभर में चीन की कायराना हरकत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

Children doing yoga
योग करते बच्चे

By

Published : Jun 20, 2020, 4:03 PM IST

उज्जैन । शिप्रा नदी के तट पर शिप्रा तैराक दल ने योग के जरिए देश के 20 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. योग करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. दरअसल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, इस दिन पूरी दुनिया में योग करने को लेकर लोगों को संदेश दिया जाता है. योग दिवस पर उज्जैन के शिप्रा तट पर शिप्रा तैराक दल की ओर से योग शिविर का आयोजन किया जाता है.

शिप्रा नदी के तट पर योग करके शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. यह दिन साल का सबसे लंबा दिन होता है. योग से लोग शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ होकर लंबी उम्र पाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग के बारे में बताया था, जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 में मनाया गया था. योग व्यक्ति के जीवन से तनाव को दूर करता है. कई प्रकार की बीमारियां सिर्फ योग से ही ठीक हो जाती हैं. जो लोग योग करते हैं, वे खुशहाल जीवन जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details