उज्जैन । शिप्रा नदी के तट पर शिप्रा तैराक दल ने योग के जरिए देश के 20 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. योग करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. दरअसल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, इस दिन पूरी दुनिया में योग करने को लेकर लोगों को संदेश दिया जाता है. योग दिवस पर उज्जैन के शिप्रा तट पर शिप्रा तैराक दल की ओर से योग शिविर का आयोजन किया जाता है.
शिप्रा नदी के तट पर योग करके शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि - योग से जीवन खुशहाल
शिप्रा नदी के किनारे शिप्रा तैराक दल ने चीन के हमले में शहीद जवानों को योग करके श्रद्धांजलि दी है. देशभर में चीन की कायराना हरकत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. यह दिन साल का सबसे लंबा दिन होता है. योग से लोग शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ होकर लंबी उम्र पाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग के बारे में बताया था, जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 में मनाया गया था. योग व्यक्ति के जीवन से तनाव को दूर करता है. कई प्रकार की बीमारियां सिर्फ योग से ही ठीक हो जाती हैं. जो लोग योग करते हैं, वे खुशहाल जीवन जीते हैं.