मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लगातार बारिश से क्षिप्रा नदी उफान पर, कई मंदिर डूबे, प्रशासन अलर्ट - क्षिप्रा नदी उफान पर

क्षिप्रा नदी (Shipra River) एक बार फिर उफान पर आ गई है. ऐसे में यहां आम जनों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवान और तैराक दल की जगह-जगह तैनाती की गई है. इसके अलावा अनाउंसमेंट कर लगातार लोगों को अलर्ट किया जा रहा है.

Shipra River
क्षिप्रा नदी

By

Published : Aug 21, 2021, 12:28 PM IST

उज्जैन। इंदौर और देवास के आसपास के इलाकों में दो दिन से लगातार रुक-रुक कर बारिश (Rain) को रही है, जिसके चलते क्षिप्रा नदी (Shipra River) एक बार फिर उफान पर आ गई है. वहीं, जिला प्रशासन भी हालातों से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है. यहां आम जन की सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवान और तैराक दल की जगह-जगह तैनाती की गई है. इसके अलावा अनाउंसमेंट कर लगातार लोगों को अलर्ट किया जा रहा है.

लगातार बारिश से क्षिप्रा नदी उफान पर

नदी के किनारे न आने की अपील
यहां रेस्क्यू के लिए 3 बोट तैयार है. नदी के किनारे जगह-जगह तैराक दल और होम गार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. वहीं अनाउंसमेंट के जरिए आम जन को नदी के किनारे न आने के लिए कहा जा रहा है.


भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, प्रदेश में शनिवार और रविवार को भारी बारिश (Rain) का अनुमान है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कई वेदर सिस्टम (Weather systems) बन रहे हैं. जिसके चलते राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने उज्जैन समेत विदिशा, रायसेन, भिंड, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, बड़वानी, देवास, खरगोन, गुना जिले में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल


इन जिलों में भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इटारसी, बैतूल, रतलाम, भिंड, बुरहानपुर, धार, इंदौर, उज्जैन में हल्की बारिश का अनुमान जताया है, जबकि छिंदवाड़ा, बालाघाट, सागर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details