मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्षिप्रा नदी में बाढ़, कई मंदिर हुए जलमग्न - shipra river

रविवार रात से उज्जैन में लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण क्षिप्रा नदी में बाढ़ आ गई है.

क्षिप्रा नदी का बढ़ा जलस्तर

By

Published : Aug 27, 2019, 3:28 PM IST

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते क्षिप्रा नदी में बाढ़ आ गई है. आसपास के इलाकों में लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है. रामघाट पर मौजूद कई मंदिर पानी में डूब गए हैं.

क्षिप्रा नदी का बढ़ा जलस्तर

रविवार की रात से जारी बारिश के बाद क्षिप्रा नदी में जलस्तर बढ़ गया है. छोटे पुल के 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है. बाढ़ की हालत को देखते हुए छोटे पुल के दोनों किनारों पर सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

नदी के घाटों पर जहां तैराक दल को तैनात किया गया है, वहीं पुल पर पानी होने के बावजूद आना-जाना करने वाले लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने पुल के दोनों ओर सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. नदी में आई बाढ़ का नजारा देखने के लिए शहरवासी नदी के किनारे पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details