उज्जैन। अयोध्या में राम मंदिर के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन को लेकर खासा उत्साह है. खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमि पूजन में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. जैसे-जैसे भूमि पूजन की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे कई नई जानकारियां भी सामने आ रही हैं. उज्जैन से भी शर्मा बंधुओं को अयोध्या आने का निमंत्रण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भेजा है.
शर्मा बंधुओं ने मिला अयोध्या आने का न्योता, मधुर राम भजन बनाकर दी आहुति - राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम
5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में उज्जैन के शर्मा बंधुओं को भी अयोध्या जाने का निमंत्रण मिला है. कोरोना कहर और बढ़ती उम्र के चलते शर्मा बंधुओं ने उज्जैन से ही भगवान राम का मधुर भजन बनाकर भूमिपूजन कार्यक्रम में अपनी आहुति दी है. पढ़िए पूरी खबर...
उज्जैन के शर्मा बंधुओं ने राम मंदिर भूमिपूजन से पहले ही राम भजन रचकर शिलान्यास में अपनी आहुति दे दी है. उज्जैन में रहने वाले देश के प्रख्यात भजन गायक शर्मा बंधु ने राम मंदिर निर्माण को लेकर एक मधुर संगीत से रचित राम भजन तैयार किया है, जो कि फिलहाल अयोध्या की गलियों में जमकर सुना जा रहा है. भजन 3 मिनट 33 सेकंड का है, जिसकी लाइन 'बीती घड़ी की प्रतीक्षा कब दर्शन देंगे राम लला' हैं.
शर्मा बंधुओं में सबसे बड़े भाई गोपाल शर्मा की मानें तो उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या आने का न्योता दिया था, लेकिन उम्र के लिहाज और कोरोनावायरस की गाइडलाइन के चलते अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, लिहाजा वे उज्जैन में ही रहकर भजन की प्रस्तुति देकर शिलान्यास के कार्यक्रम में आहुति दे रहे हैं. शर्मा बंधुओं द्वारा बनाए गए भजन में गोपाल शर्मा, सुखदेव शर्मा, कौशलेंद्र शर्मा और राघवेंद्र शर्मा ने अपनी आवाज दी है, वहीं उनके बेटे अंजुर शर्मा ने इस संगीत को कंपोज किया है.