उज्जैन। इस समय देश प्रदेश हर जगह से नवरात्रि पर्व को लेकर कई तरह की खबरें देखने मिल रही है. इसी तरह उज्जैन के तराना तहसील के नैनावत गांव में नवरात्रि पर्व का खासा महत्व है, लोग बहुत ही उल्लास से इस पर्व को मनाते हैं. वहीं जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ग्राम नैनावद में एक मुस्लिम युवक ने दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की है. इस युवक ने खुद के खर्च पर दुर्गा पांडाल बनाया जो समाज में भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है. muslim men sthapit maa durga pratima in nainavad, ujjain muslim man all arrangements own expense
एक लाख खर्च कर आबिद ने स्थापित की दुर्गा प्रतिमा:उज्जैन के तराना में ग्राम नैनावद के आबिद भाई ने एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि खर्च कर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की और भव्य पंडाल बनवाया. इस पंडाल में प्रतिदिन आरती और गरबे का आयोजन हो रहा है. आबिद भाई नवरात्रि में मां की आराधना में लगे हुए हैं. नंगे पैर रहकर व्रत कर रहे हैं. दोनों समय विधि विधान से पूजन अर्चना भी कर रहे हैं.