मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती का बड़ा बयान, भारत के भविष्य को संकट में डाल रहे मोदी-योगी - भारत को संकट में डालेंगे मोदी योगी

Modi Yogi Put India In Trouble: शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी पर बयान दिया.

Modi Yogi Put India In Trouble
शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती का बड़ा बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 10:59 PM IST

शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती का बड़ा बयान

उज्जैन। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज 21 दिसंबर को उज्जैन पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने नरसिंहगढ़ स्थित झलारिया मठ में 3 दिनों तक धर्म सभा को संबोधित किया. वहीं स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज दोपहर करीब 2:00 बजे सनातनियों के बीच पहुंचे और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से धर्म सभा ली. इस दौरान राम मंदिर से जुड़े एक सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि अभी जो कुछ हो रहा है, मोदी और योगी जो श्रेय ले रहे हैं. यही भविष्य में भारत को उत्तर प्रदेश को भयंकर संकट में डालने का प्रयास कर रहे हैं. आज 22 दिसंबर को धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें संत, महंत, महामंडलेश्वर और विद्वतजन सहभागिता करेंगे.

मोदी-योगी पर बोले निश्चलानन्द सरस्वती: उज्जैन गुरुवार से हुई धर्म सभा गोवर्धन मठपूरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज ने श्रद्धालुओं के सामने धर्म सभा को संबोधित किया. जिस पर धर्म चर्चा के दौरान राम मंदिर निर्माण के परिणाम के एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि 'मोदी और योगी जो श्रेय ले रहे हैं. यही भविष्य में भारत को उत्तर प्रदेश को भयंकर संकट में डालने का प्रयास कर रहे हैं. यह उचित नहीं है. कभी न कभी तो बवाल मचेगा ही सही, अभी उनको जमीन देकर मस्जिद बनाने का अवसर देकर दान देकर श्रेय ले रहे हैं. इससे भविष्य में भयंकर मारकाट होनी है. कितना भी संतुष्ट उन्हें किया जाये वो नहीं होंगे. पूरे देश में अच्छी नंबर वन मस्जिद बनाने की तैयारी कर ली है और ये आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होगी.'

यहां पढ़ें...

झालरिया मठ में आज शाम धर्मसभा: शंकराचार्य शनिवार सुबह 6.30 बजे ट्रेन से उज्जैन शहर आए. यहां शिप्रा नदी के पास झालरिया मठ में तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके अंतर्गत पहले दिन विद्वत संगोष्ठी और आशीर्वचन हुआ. आज दूसरे दिन 22 दिसंबर को धर्मसभा का आयोजन शाम 5 से रात 8 बजे तक किया जाएगा. इसमें संत, महंत, महामंडलेश्वर और विद्वतजन सहभागिता करेंगे.

Last Updated : Dec 22, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details