उज्जैन। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज 21 दिसंबर को उज्जैन पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने नरसिंहगढ़ स्थित झलारिया मठ में 3 दिनों तक धर्म सभा को संबोधित किया. वहीं स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज दोपहर करीब 2:00 बजे सनातनियों के बीच पहुंचे और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से धर्म सभा ली. इस दौरान राम मंदिर से जुड़े एक सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि अभी जो कुछ हो रहा है, मोदी और योगी जो श्रेय ले रहे हैं. यही भविष्य में भारत को उत्तर प्रदेश को भयंकर संकट में डालने का प्रयास कर रहे हैं. आज 22 दिसंबर को धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें संत, महंत, महामंडलेश्वर और विद्वतजन सहभागिता करेंगे.
मोदी-योगी पर बोले निश्चलानन्द सरस्वती: उज्जैन गुरुवार से हुई धर्म सभा गोवर्धन मठपूरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाराज ने श्रद्धालुओं के सामने धर्म सभा को संबोधित किया. जिस पर धर्म चर्चा के दौरान राम मंदिर निर्माण के परिणाम के एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि 'मोदी और योगी जो श्रेय ले रहे हैं. यही भविष्य में भारत को उत्तर प्रदेश को भयंकर संकट में डालने का प्रयास कर रहे हैं. यह उचित नहीं है. कभी न कभी तो बवाल मचेगा ही सही, अभी उनको जमीन देकर मस्जिद बनाने का अवसर देकर दान देकर श्रेय ले रहे हैं. इससे भविष्य में भयंकर मारकाट होनी है. कितना भी संतुष्ट उन्हें किया जाये वो नहीं होंगे. पूरे देश में अच्छी नंबर वन मस्जिद बनाने की तैयारी कर ली है और ये आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होगी.'