मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2 विधायक सहित सात कांग्रेसियों की रिहाई, जीतू पटवारी पहुंचे सेंट्रल जेल - Ujjain News

पिछले 2 दिनों से केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में बंद कांग्रेसी विधायक महेश परमार और मनोज चावला सहित सात कांग्रेसी नेताओं की शुक्रवार दोपहर को रिहाई हो गई. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी विधायक परमार और मनोज चावला और उनके अन्य समर्थकों के समर्थन में उज्जैन सेंट्रल जेल पहुंचे.

seven-leaders-including-2-congress-mlas-released-from-ujjain-central-jail
कांग्रेस के 2 विधायकों सहित सात नेताओं की रिहाई

By

Published : May 15, 2020, 8:18 PM IST

उज्जैन।दो दिन से चल रहा पॉलिटिकल ड्राम आज खत्म हो गया. लगभग 72 घंटे बाद ही कांग्रेसी नेताओं को प्रशासन के आगे घुटने टेकने पड़े. जिसके बाद जेल में बंद कांग्रेस के 2 विधायकों सहित सात नेताओं की रिहाई कर दी गई.

2 दिन पहले तराना विधायक महेश परमार और आलोट विधायक मनोज चावला अपने समर्थकों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर महाकालेश्वर से पदयात्रा करते हुए भोपाल जा रहे थे. तभी उज्जैन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी यात्रा को रोक कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाद में जमानत लेने के लिए जिला प्रशासन की टीम उज्जैन केंद्रीय जेल भेरूगढ़ पहुंची, लेकिन महेश परमार विधायक अपनी जिद पर अड़े रहे, बिना अपराध जिला प्रशासन को छोड़ना पड़ेगा.

जिला प्रशासन ने भी अपनी हार नहीं मानी, जिसके बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी विधायक परमार और मनोज चावला और उनके अन्य समर्थकों के समर्थन में उज्जैन सेंट्रल जेल पहुंचे. तब तय प्रक्रिया के तहत दोनों विधायक सहित 7 कांग्रेसियों की जमानत करानी पड़ी.

इस बीच जब जीतू पटवारी जेल परिसर में पंहुचे तो उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने की हिदायत भी दी. यहां जीतू पटवारी ने कहा कि उज्जैन का आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज मौत का कुआं बन रहा है, लेकिन सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को उज्जैन आने की चिंता ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details