उज्जैन।दो दिन से चल रहा पॉलिटिकल ड्राम आज खत्म हो गया. लगभग 72 घंटे बाद ही कांग्रेसी नेताओं को प्रशासन के आगे घुटने टेकने पड़े. जिसके बाद जेल में बंद कांग्रेस के 2 विधायकों सहित सात नेताओं की रिहाई कर दी गई.
2 दिन पहले तराना विधायक महेश परमार और आलोट विधायक मनोज चावला अपने समर्थकों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर महाकालेश्वर से पदयात्रा करते हुए भोपाल जा रहे थे. तभी उज्जैन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी यात्रा को रोक कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाद में जमानत लेने के लिए जिला प्रशासन की टीम उज्जैन केंद्रीय जेल भेरूगढ़ पहुंची, लेकिन महेश परमार विधायक अपनी जिद पर अड़े रहे, बिना अपराध जिला प्रशासन को छोड़ना पड़ेगा.