उज्जैन। शासकीय माधव नगर अस्पताल से मंगलवार को एक अच्छी खबर सामने आयी है. यहां भर्ती कोरोना के 7 मरीजों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है. जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. पिछले दिनों से जिले में कोरोना के मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में डेडिकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर शासकीय माधव नगर चिकित्सालय से मंगलवार को कोरोना के 7 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इस अवसर पर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने डिस्चार्ज होकर घर जा रहे लोगों पर फूलों की वर्षा की और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं. साथ ही तालियां बजाकर कोरोना से जंग जीतने वालों को विदा किया.
उज्जैन में 7 कोरोना मरीज ठीक होकर लौटे घर, मेडिकल स्टाफ ने तालियांं बजाकर किया रवाना
उज्जैन के शासकीय माधव नगर अस्पताल से मंगलवार को कोरोना के 7 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं. जिसके बाद आज उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया है. इस मौके पर डॉक्टरों ने तालियां बजाकर उन्हें विदा किया. पढ़िए पूरी खबर..
सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने डिस्चार्ज हुए लोगों को14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी है. साथ ही मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोने, नियमित योगा और व्यायाम करने, पौष्टिक भोजन का सेवन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है. वहीं कोरोना के लक्षण दोबारा होने पर खुद अस्पताल पहुंचकर जांच कराने और लोगों को कोरोना से बचाव के उपयों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने के लिए कहा है.
वहीं घर जा रहे लोगों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सेस और सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद दिया. डिस्चार्ज हुए मरीजों ने बताया कि जब उन्हें संक्रमित होने के बारे में पता चला तो वे बहुत डर गए थे, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद बेहतरीन इलाज और मेडिकल स्टाफ के सहयोग से सभी पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं. इस दौरान डॉ. एचपी सोनानिया, डॉ. भोजराज शर्मा, आरएमओ डॉ. मनोज शाक्य, डॉ. अखंड, डॉ. कुमरावत, आईटी के नोडल डॉ. रौनक और मीडिया प्रभारी दिलीपसिंह सिरोहिया मौजूद रहे.