उज्जैन। पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक चाकू, तीन बाइक और तीन हजार रुपये नगद बरामद बरामद किए है.
उज्जैन: भाई के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए बनाई थी लूट की योजना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उज्जैन पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन बाइक, चाकू और तीन हजार रुपये बरामद किये है.
एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि पुलिस ने एक गैंग को पकड़ा है. जिसमें साथ आरोपी है. आरोपियों द्वारा फरियादी को बाइक पर बिठालकर उसे एकांत में ले गए और वहां फरियादी के साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने उससे मोबाइल और नगद रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे थे. जिसके बाद गिरोह को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई और टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी अतुलकर ने कहा कि जो मुख्य आरोपी है उसने पूछताछ में बताया है कि उसके फरियादी के होने वाले ससुर ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने छ: बदमाशों को हायर किया और मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.