मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP टूरिज्म के होटल के GM पर कर्मचारी का गंभीर आरोप, अप्राकृतिक संबंध नहीं बनाने पर नौकरी से निकाला

उज्जैन में मध्यप्रदेश टूरिज्म (MP Tourism) के एक होटल के जनरल मैनेजर पर एक कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि जनरल मैनेजर मुझसे अप्राकृतिक संबंध बनाना चाहता है. जब मैंने इससे इनकार किया तो मुझे नौकरी से निकाल दिया. (Serious allegation on MP Tourism GM) (Pressure for unnatural relationship)

serious allegation of employee against tourism
एमपी टूरिज्म के होटल के जीएम पर कर्मचारी का गंभीर आरोप

By

Published : May 10, 2022, 3:23 PM IST

Updated : May 10, 2022, 3:48 PM IST

उज्जैन।उज्जैन के थाना नीलगंगा क्षेत्र में माधव क्लब रोड स्थित एमपी टूरिज्म की दो होटल हैं. एक होटल क्षिप्रा व एक होटल उज्जैनी. दोनो होटल आमने-सामने हैं और उसका एक ही व्यक्ति मैनेजर है. उस पर उज्जैनी होटल के एक कर्मचारी ने गम्भीर आरोप लगाए हैं. कर्मचारी ने थाने पहुंच कर आवेदन दिया है कि होटल मैनेजर उसके साथ विगत कुछ माह से अप्राकृतिक संबंध बनाने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश कर रहा है. कई बार बचने का प्रयास किया लेकिन हर बार नौकरी से निकाला देने की धमकी देता है. इस बार तो उसने नौकरी से निकाल ही दिया.

एमपी टूरिज्म के होटल में जनरल मैनेजर पर गंभीर आरोप

युवक बोला -मैंने सुसाइड करने का भी प्रयास किया :शिकायत में युवक ने कहा कि उसने इस दौरान बार सुसाइड करने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. वह न्याय चाहता है. इस पूरे मामले में थाना नीलगंगा प्रभारी तरुण कुरील का कहना है कि पीड़ित युवक का आवेदन मिला है, जो भी जांच में पाया जाएगा, उसके हिसाब से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. उज्जैनी होटल का कर्मचारी 35 साल के युवक का नाम किशन हरदनिया है और वो मुरैना जिले के सबलगढ़ का निवासी है. उसने मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के जनरल मैनेजर स्वास अग्रवाल पर आरोप लगाया कि उसने मुझे गलत तरह से छूने की कोशिश की. शुरू से वह मेरे साथ अप्राकृतिक संबंध बनाना चाहता है.

पशु मेले के मंच पर हुआ अश्लील डांस, मंत्री हरदीप डंग ने दिए सीएमओ को निलंबित करने के निर्देश

ओवर ड्यूटी का पैसा नहीं दिया :युवक का कहना है कि मैंने कई बार बचने का प्रयास किया. वह मुझे जबरदस्ती एक्स्ट्रा ड्यूटी के नाम पर रोकता है. कई बार मैं ओवर ड्यूटी करने रुका लेकिन उसका पैसा करीब 15000 आज तक नहीं दिया. कहते है मेरी मर्जी जिसे एक्स्ट्रा ड्यूटी करवाऊंगा. वहीं संबंध बनाने की मांग की. नहीं मानने पर मुझे नौकरी से निकाल देने की धमकी दी. इस बार तो निकाल ही दिया. मुझे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मेरा जीवन बर्बाद करने की धमकी दी है. (Serious allegation on MP Tourism GM) (Pressure for unnatural relationship)

Last Updated : May 10, 2022, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details