उज्जैन।उज्जैन के थाना नीलगंगा क्षेत्र में माधव क्लब रोड स्थित एमपी टूरिज्म की दो होटल हैं. एक होटल क्षिप्रा व एक होटल उज्जैनी. दोनो होटल आमने-सामने हैं और उसका एक ही व्यक्ति मैनेजर है. उस पर उज्जैनी होटल के एक कर्मचारी ने गम्भीर आरोप लगाए हैं. कर्मचारी ने थाने पहुंच कर आवेदन दिया है कि होटल मैनेजर उसके साथ विगत कुछ माह से अप्राकृतिक संबंध बनाने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की कोशिश कर रहा है. कई बार बचने का प्रयास किया लेकिन हर बार नौकरी से निकाला देने की धमकी देता है. इस बार तो उसने नौकरी से निकाल ही दिया.
युवक बोला -मैंने सुसाइड करने का भी प्रयास किया :शिकायत में युवक ने कहा कि उसने इस दौरान बार सुसाइड करने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. वह न्याय चाहता है. इस पूरे मामले में थाना नीलगंगा प्रभारी तरुण कुरील का कहना है कि पीड़ित युवक का आवेदन मिला है, जो भी जांच में पाया जाएगा, उसके हिसाब से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. उज्जैनी होटल का कर्मचारी 35 साल के युवक का नाम किशन हरदनिया है और वो मुरैना जिले के सबलगढ़ का निवासी है. उसने मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के जनरल मैनेजर स्वास अग्रवाल पर आरोप लगाया कि उसने मुझे गलत तरह से छूने की कोशिश की. शुरू से वह मेरे साथ अप्राकृतिक संबंध बनाना चाहता है.