उज्जैन। कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए घट्टिया के उन्हेल में जिला प्रशासन ने धारा 144 के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्हेल में नागदा एसडीएम ने शुक्रवार को सभी ग्रामीणों से अपने घरों में रहने के सख्त आदेश दिए हैं और निर्देश जारी किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति घर के बाहर दिखाई देता है, तो उस पर प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को जांच के लिए भेजा, पूरे इलाके में धारा 144 लागू
कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए घट्टिया के उन्हेल में जिला प्रशासन ने धारा 144 के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्हेल में नागदा एसडीएम ने शुक्रवार को सभी ग्रामीणों से अपने घरों में रहने के सख्त आदेश दिए हैं.
कोरोना पॉजिटिव
उन्हेल तहसीलदार मनोहर वर्मा के मुताबिक नागदा निवासी मौसीम इंदौर से जब नागदा जा रहा था तब अपने रिश्तेदार के संपर्क में भी आया था और उसकी मृत्यु के बाद नागदा एसडीएम ने उन्हेल में भी कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए हैं और कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है.