उज्जैन। 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में देवी अवंतिका युवा सामाजिक कल्याण समिति करीब 100 से अधिक महिलाओं और बच्चियों को सेल्फ डिफेंस के गुर सीखा रही हैं. रोजाना सुबह 7 से 8 बजे तक देवास रोड स्थित तरणताल पार्क में 4 वर्ष की बच्ची से लेकर 50 साल तक की महिला हाथों में डंडे और तलवार लेकर राह चलते छेड़छाड़ करने वाले और फब्तियां कसने वालों से निपटने के गुर सिख रही हैं.
15 दिन का विशेष ट्रेनिंग कैंप
देवी अवंतिका युवा कल्याण समिति की प्रमुख रजनी नरवरिया ने बताया कि अभी महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए तलवारबाजी, डंडे घुमाने जैसे गुण सिखाए जा रहे हैं, जिसमें 100 से ज्यादा महिला और बच्चियां शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस संपूर्ण महिला डाकघर की शुरुआत, महिलाएं संभालेगी पूरी व्यवस्था