मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे NRI के साथ दुर्व्यवहार, सुरक्षा गार्ड पर लगाए गंभीर आरोप

लंदन (Landon) से महाकाल मंदिर (Mahakal mandir) दर्शन करने पहुंचे NRI श्रद्धालुओं ने सुरक्षाकर्मी द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले की शिकायत उन्होंने थाना महाकाल में दर्ज करा दी है. थाना प्रभारी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

mahakal mandir
बाबा महाकाल

By

Published : Oct 6, 2021, 6:25 AM IST

Updated : Oct 6, 2021, 2:22 PM IST

उज्जैन।लंदन से आए एनआरआई (NRI) विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में दर्शन करने पहुंचे. यहां इनके साथ एक सुरक्षाकर्मी द्वार दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है. लंदन से महाकाल मंदिर पहली बार दर्शन करने पहुंचे NRI श्रद्धालुओं ने मंदिर के सुरक्षाकर्मी द्वारा दुर्व्यवहार और टीशर्ट फाड़ने का आरोप लगाया है. पूरे मामले की शिकायत उन्होंने थाना महाकाल में दर्ज करा दी है. थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम का कहना है कि NRI श्रद्धालुओं को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है. पूरे मामले की जांच जारी है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

NRI के साथ दुर्व्यवहार

24 घंटे के अंदर दूसरा मामला
दरअसल, महाकाल मंदिर में KSS सुरक्षा कंपनी के सुरक्षा गार्ड तैनात है. इससे पहले यहां अवैध रूप से श्राद्धालुओं को भस्मार्ती कराने के मामले में कार्रवाई की गई, इस कार्रवाई को हुए अभी 24 घंटे का समय भी नहीं बीता कि एक और मामला सामने आ गया. मंदिर पहुंचे NRI श्रद्धालुओं ने मंदिर के सुरक्षा कर्मी द्वारा दुर्व्यवहार करने और टीशर्ट फाड़ने का आरोप लगाते हुए थाना महाकाल में शिकायत आवेदन दिया.

मंदिर पहुंचे NRI श्रुद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार
बता दें कि लंदन से पहली बार महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु मूल रूप से सिवान (बिहार) के निवासी है. जो जॉब के चलते लंदन में बस गए और अब वहीं रहते हैं. महाकाल मंदिर दर्शन करने अपनी फियान्से (पत्नी) सविता के साथ पहुंचे रविश सोनत ने जानकरी देते हुए बताया कि वो एक NRI हैं. रविश सोनत जब मंगलवार को दर्शन करने पहुंचे तो उनकी फियान्से के साथ सुरक्षाकर्मी ने दुर्व्यवहार किया. जब रविश ने इसका विरोध किया तो, सुरक्षाकर्मी ने उनसे भी गलत व्यवहार किया. साथ ही उनकी टीशर्ट को भी फाड़ दिया और मारने पीटने की बात करने लगा.

एनआरआई सविता के साथ हुआ दुर्व्यवहार
रविश के साथ आई उनकी पत्नी सविता ने बताया कि मंदिर में पूजा पाठ और दर्शन के बाद जब वह लौट रही थीं, तो उन्हें बाहर जाने का कोई मार्ग नहीं दिखा. उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह पहली बार मंदिर आई थी, और रास्ता भूल गई. जब उन्होंने आगे निकलने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मी ने बुलाकर दुर्व्यवहार किया.

बीजेपी नवरात्रि में करेगी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, सीएम ने कहा- कमलनाथ अपना घर संभालें

थाना प्रभारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि बाबा महाकाल दर्शन को रविश सोनत नाम के NRI श्रद्धालु है. जो अपनी फियान्से के साथ दर्शन करने महाकाल मंदिर आये थे. उन्होंने एक आवेदन दिया है कि मंदिर के सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है. मामले में जो भी निष्पक्ष जांच होगी की जाएगी. साथ ही कोई दोषी पाया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि श्रद्धालु मूल रूप से सिवान बिहार के है जो लंदन जाकर बस गए हैं.

Last Updated : Oct 6, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details