उज्जैन।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने आगामी दो महीने तक धारा 144 लगाकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. रोजाना 30 से 35 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
दो महीने तक धारा 144 लागू
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि धारा 144 के तहत उज्जैन की संपूर्ण राजस्व सीमाओं के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. इसमें रैली, जुलूस, फाग उत्सव, मिलन समारोह, प्रदर्शन, मेलों का आयोजन और धरना सहित कई आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. खुले मैदान में आयोजित होने वाले समस्त सामाजिक शैक्षणिक, राजनीतिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में करीब 100 से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए अनुमति लेना जरूरी है.