मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर बच्चों से बोला- तेरी मां की लाश कमरे में पड़ी है, उठवा लेना - पहली पत्नी से तलाक लेने का दबाव

उज्जैन में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दूसरी पत्नी अपने पति पर उसकी पहली पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर पति ने उसकी हत्या कर दी. हत्या करने बाद उसने बच्चों को फोन करके बोला कि तेरी मां की लाश कमरे में पड़ी है, उठवा लेना. (Second wife murder in Ujjain) (She pressing for divorce to first wife)

By

Published : May 13, 2022, 2:21 PM IST

उज्जैन।शहर के एक इलाके में गुरुवार सुबह अचानक उस वक़्त सनसनीखेज माहौल हो गया जब एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर दी. ये शख्स किराए के मकान में दूसरी पत्नी संग रह रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच पहली पत्नी से तलाक लेने की बात पर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने दूसरी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. उसने महिला की हत्या कर बच्चों को फ़ोन भी किया और बताया कि तुम्हारी माँ की हत्या कर दी है. कमरे से लाश उठा लेना.

दोनों पत्नियां अलग-अलग रहती हैं :बताया जाता है कि बच्चे किसी काम से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान ये दिल दहला देने वाली वारदात हुई. घबराए बच्चे पुलिस की मदद लेकर मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. बच्चों के साथ मौक़े पर पहुंची पुलिस व एफएसएल अधिकारियों ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है. पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पूरा मामला थाना चिमंगज मंडी क्षेत्र के वीर नगर का है. यहां रहने वाले दिनेश चौहान कपड़े का व्यापारी है. उसकी दो पत्नियां हैं. दोनों अलग-अलग जगह अपने बच्चों के साथ रहती हैं. आये दिन दूसरी पत्नी पहली पत्नी से तलाक लेने की बात करती रहती थी. दोनों का इसी बात को लेकर विवाद होता था. इस बात की पुष्टि मृतक महिला के बेटे ने की है.

छिंदवाड़ा में निर्वस्त्र हालत में मिला महिला का शव, गुप्तांग में लकड़ी डालने की बात आई समाने

फोन सुनकर घर की ओर भागे बच्चे :मृतक महिला के बेटे ने बताया कि मेरे और बहन के पास पापा का फ़ोन आया कि कमरे पर तेरी मां की लाश पड़ी है, उठा लेना. ये सुनकर मैं घबराया हुआ मौके पर गया. फिर पुलिस को पास में सिक्योरिटी गार्ड की मदद से बुलाया. आरोपी दिनेश की पहली पत्नी का नाम रेखा चौहान है व दूसरी का नाम जिसकी हत्या हुई लीलाबाई है. पुलिस अब आरोपी पति की तलाश में जुटी है. मृतका को पीएम के लिए जिला चिकत्सालय भेजा गया. एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया पति द्वारा हत्या करना सामने आया है. तमाम साक्ष्य व परिवार की शिकायत अनुसार जांच की जा रही है. (Second wife murder in Ujjain) (She pressing for divorce to first wife)

ABOUT THE AUTHOR

...view details