उज्जैन। बाढ़ और आपदा जैसी त्रासदी के समय आम नागरिकों के लिए जीवन रक्षक की भूमिका निभाने वाली होमगार्ड मूक जानवरों के लिए भी देवदूत के रूप में काम कर रहे है. ऐसे ही दो मामले शहर में सामने आए जिसमें न्यू त्रिवेणी पर पानी में डूबे हुए बच्चें का शव डीप डायविंग की मदद से चंद मिनटों में पानी से बाहर निकाला गया. तो वहीं प्री मॉनसून की बारिश के चलते त्रिवेणी शनि मंदिर स्थित शिप्रा नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण टापू विचरण कर रहे गौवंश और बछड़े के फंसने की घटना सामने आई. जिसे तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा द्वारा होमगार्ड कार्यालय में स्थित इओसी सेंटर पर गौवंश के फंसे होने की सूचना दी गई, इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर बछड़े को सही सलामत बाहर निकाला.
तहसीलदार ने दी थी सूचना
उज्जैन में आगामी दिनों में तेज बारिश की संभावना के चलते तहसीलदार ने गौवंश के फंसे होने की सूचना होमगार्ड टीम को दी. तेज बहाव के चलते गौवंश की जान को भी खतरा था और उसके बहने की संभावना थी. सूचना पर होमगार्ड और एसडीईआरएफ (SDERF) की संयुक्त टीम तत्काल त्रिवेणी स्थित टापू के लिए रवाना हुई. भारी मशक्कत और प्रयासों के बाद गौवंश के चार बछड़े और उनकी मां को सुरक्षित टापू से बाहर निकाल लिया गया.
नदी में उफान आने पर निर्माणाधीन पुल के पिलर पर फंसा मजदूर, देखिए रेस्क्यू का लाइव वीडियो