उज्जैन (Ujjain)।शहर में जल्द ही विज्ञान केंद्र (Science Center) की सौगात मिलने जा रही है. भारत सरकार (Indian government) द्वारा उज्जैन में उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र (Sub Regional Science Center) की स्थापना होने जा रही है. जिसमें शिक्षा से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे. दूसरी और जन समुदाय की विज्ञान में रूचि बढ़ेगी. यही नहीं विज्ञान के अनसुलझे रहस्यों के बारे में भी विद्यार्थी जान सकेंगे. प्रदेश की पहली साइंस सिटी के रूप में विकसित हो रहे विज्ञान केंद्र में आधुनिक उपकरण लगेंगे. 15.20 करोड़ की लागत से बनने वाले उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र की आधारशीला आगामी 30 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj singh chouhan) रखेंगे.
21.75 एकड़ में बनेगा विज्ञान केंद्र
उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र शहर के बसंत विहार स्थित 21.75 एकड़ में फैले तारा मंडल की जमीन पर आकार लेगा. रविवार को बृहसपति भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, सहित स्मार्ट सिटी के सीओ जितेंद्र सिंह चौहान शामिल हुए. मोहन यादव ने बताया की उज्जैन अब धार्मिक शहर के साथ साथ साइंस सिटी के नाम से भी जाना जायेगा.