उज्जैन।सावन के महीने में सभी शिवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त महाकाल के दर्शन करने और सवारी में शामिल होने पहुंचते हैं. सावन के महीने में महाकाल के दर्शन करने के लिए सीएम शिवराज भी परिवार सहित उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले भगवान मंदिर के गर्भ गृह में जाकर पूजन अभिषेक किया. इसके बाद भगवान महाकाल की पालकी का पूजन किया. भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले. वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी भगवान महाकाल की सवारी में सम्मिलित हुए. यहां पूरे रास्ते शिवराज सिंह चौहान ने जनता का अभिवादन किया.
राजसी ठाठ-बाट के साथ निकले महाकाल: उज्जैन अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकालेश्वर राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले. भगवान महाकाल ने भक्तों को तीन रूपों में दर्शन दिए. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपरिवार सवारी में शामिल हुए. भगवान महाकाल की सवारी जैसे ही महाकाल मंदिर से बाहर निकली तो सबसे पहले पुलिस बैंड द्वारा शिव धुन बजाई गई. साथ ही सशस्त्र बल की टुकड़ियों ने सलामी दी. सवारी में आगे-आगे घोड़ा सवार और भजन मंडल यहां सम्मिलित हुई, इस दौरान उज्जैन नगरी शिवमय नजर आ रही थी. भगवान महाकाल ने अपने भक्तों को तीन रूपों में दर्शन दिए.