उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में सावन महोत्सव चल रहा है और श्रद्धालु भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में उज्जैन पहुंच रहे हैं. माना जाता है कि सावन के महीने में श्रद्धालु भगवान महाकाल की आराधना करते हैं. आने वाले दिनों में महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ाने की संभावना की तैयारी है. क्योंकि उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, सावन की बात करें तो 4 जुलाई से 7 अगस्त तक 1 करोड़ 5 लाख 20 हजार श्रद्धलु ने दर्शन किए हैं. यह आंकड़ा महाकाल समिति ने जारी किया है.
हेड काउंटिंग मशीन से प्रवेश: उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक हेड काउंटिंग मशीन लगाई है, जहां से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता है. मशीनों को फिट किया गया है जिससे आने वाले श्रद्धालुओं की हेड काउंटिंग के साथ-साथ उनके फोटो भी उसे मशीन में कैप्चर हो जाते हैं. जिससे पता चलता है कि एक दिन में कितने श्रद्धालु ने भगवान महाकाल के दर्शन किए हैं. वहीं, महाकाल समिति ने 4 जुलाई से 7 अगस्त तक का एक आंकड़ा मीडिया के सामने पेश किया है. जिसमें बताया गया कि 1 महीने में एक करोड़ 5 लाख 20 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए हैं.