उज्जैन।साल की सबसे बड़ी अमावस्या सर्वपितृ के मौके पर आज देश भर के हजारों श्रद्धालु पितरों की आत्मा की शांति के लिए भैरव गढ़ स्थित प्राचीन सिद्धवट घाट पहुंचे, जहां तर्पण करने के साथ-साथ दूध चढ़ाया. सर्वपितृ अमावस्या पर्व के साथ 15 दिन के श्राद्ध पक्ष का समापन हो गया. मान्यता है कि, माता पार्वती ने सिद्धवट घाट पर वट वृक्ष लगाया था. वहीं भगवान राम ने अपने पिता राजा दशरथ का तर्पण किया था. सर्वपितृ अमावस्या के मौके पर शिप्रा नदी के सिद्धवट घाट और राम घाट पर अलसुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान लोग अपने पूर्वजों के मोक्ष के लिए तर्पण, दूध चढ़ाने सहित स्नान दान करने पहुंच रहे हैं.
ऐसी मान्यता है कि, जो लोग श्राद्ध पक्ष में अपने पूर्वजों का तर्पण और पिंडदान नहीं करा पाए हैं, अगर वे अमावस्या तिथि पर तर्पण और पिंडदान कर आते हैं, तो पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही ऐसे लोग जिन्हें अपने पूर्वजों की तिथि की जानकारी नहीं है ,वो भी अमावस्या की तिथि पर तर्पण और पिंडदान कर सकते हैं. यही कारण है कि, इस अमावस को सर्वपितृ अमावस कहा जाता है.