उज्जैन। शहर को पवित्र नगरी घोषित करने के लिए उज्जैन के साधु संतों ने सीएम कमलनाथ को खून भरा पत्र लिखा है. जिस पर सौ से ज्यादा साधु-संतों ने खून से हस्ताक्षर करके अपना मांग पत्र सीएम को भेजा है. हस्ताक्षर करने वालों में जैन साधु भी शामिल हुए है. इसके साथ ही संत समाज ने मांग पूरी नहीं होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है.
संत समाज ने उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने की उठाई मांग, सीएम को लिखे पत्र पर खून से किया हस्ताक्षर - blood signature
संत समाज ने उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित करने के लिए सीएम कमलनाथ को खून भरा पत्र लिखा है. संत समाज ने उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित नहीं करने पर सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है
संत समाज ने उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित नहीं करने पर सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. साधु संतों ने बीजपी सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछली सरकार ने पवित्र नगरी घोषित करने के नाम पर केवल लॉलीपॉप करके उनकी मांग को खत्म कर दिया था. जिसके चलते अब उन्होंने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर मांग की है.
बीजेपी के 15 साल के शासल काल में संत समाज ने उज्जैन को पवित्र नगरी करने की मांग उठाई थी. संत समाज का मानना था कि बीजेपी उनकी मांग को पूरा करेगी लेकिन उनका आरोप है कि 15 साल में सिर्फ उन्हें आश्वासन ही दिये गये.