उज्जैन। आगर रोड पर स्थित इशाकपुर के पास आस-पास की फैट्रियों से निकलने वाले केमिकल के टैंकर खाली किए जाने से भुमिगत जल दूषित हो गया है. केमिकल का असर बारिश के बाद और भी ज्यादा नजर आने लगा है. पानी रिसने से आस- पास के कुएं और ट्यूबवेलों का भी पानी दूषित हो गया है. मामले की जानकारी लगते ही कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय और पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने दूषित पानी के सैंपल को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा है.
फैक्ट्रियों के केमिकल से जहरीला हो रहा है कुओं का पानी, किसानों की फसल भी हो रही हैं नष्ट - विधायक रामलाल मालवीय
उज्जैन में फैट्रियों से निकलने वाले केमिकल के टैंकर खाली किए जाने से भुमिगत जल दूषित हो गया है. केमिकल का असर बारिश के बाद और भी ज्यादा नजर आने लगा है. पानी रिसने से आस- पास के कुएं और ट्यूबवेलों का भी पानी दूषित हो गया है.
फैक्ट्रियों के केमिकल से जहरीला हो रहा है कुओं का पानी
बताया जा रहा है कि दूषित पानी से आस- पास के किसानों की फसले नष्ट हो गई हैं. वातावरण भी दूषित हो रहा है. विधायक रामलाल मालवीय का कहना है कि दूषित पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं आशंका जताई जा रही है कि आस- पास की फैक्ट्रियों द्वारा रात के अंधेरे में यहां केमिकल वाले टैंकर खाली किए जाते हैं. जिसका असर बारिश के बाद देखने को मिल रहा है.