मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के मंत्री ने राहुल को बताया अड़ियल, कहा- गांधी परिवार के बिना कांग्रेस की कल्पना नहीं

उज्जैन में खाती समाज द्वारा निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने पहुंचे प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राहुल गांधी को अड़ियल स्वाभाव का बताया. उन्होंने कहा कि राहुल को कई लोगों ने मनाने की कोशिश की लेकिन वे बहुत अड़ियल स्वभाव के हैं.

पीडबल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Jul 4, 2019, 5:32 PM IST

उज्जैन। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस मुश्किल दौर से गुजर रही है. राहुल गांधी के इस्तीफे से पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हैं. ऐसा ही कुछ बयान मध्यप्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वे बहुत ही अड़ियल स्वभाव के व्यक्ति हैं.

सज्जन सिंह वर्मा ने राहुल गांधी को बताया अडियल स्वभाव का व्यक्ति

अपने प्रभार वाले जिले उज्जैन पहुंचे पीडबल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भले ही राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन नेहरु गांधी परिवार के बिना कांग्रेस पार्टी की कल्पना नहीं की जा सकती है. हम तो अब भी इसी बात की पैरवी करते है कि राहुल गांधी ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहें. अब नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव पार्टी के सभी वरिष्टजनों को करना है.

मंत्री ने कहा कि कोई भी चेहरा राहुल गांधी को रिप्लेसमेंट नहीं कर सकता, लेकिन अब कांग्रेस को ऐसे चेहरे की जरुरत है जो पार्टी के लिए काम करे. सज्जन सिंह वर्मा उज्जैन में इस्कॉन मंदिर और खाती समाज द्वारा निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details