मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनलॉक 1.0: कल सुबह पांच बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी साबरमती एक्सप्रेस - train loaded with migrant laborers

अनलॉक 1.0 की शुरुआत हो चुकी है और आज से कई ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं. वहीं 1 जून को सुबह 5 बजे आने वाली साबरमती एक्सप्रेस अब 2 जून को सुबह 5 बजे आएगी.

Sabarmati Express will reach railway station on June 2 instead of June 1 in ujjain
1 जून को सुबह 5:00 बजे आने वाली साबरमती एक्सप्रेस नहीं पहुंचा स्टेशन

By

Published : Jun 1, 2020, 7:12 AM IST

उज्जैन।लॉकडाउन 4.0 की समाप्ति होने के बाद अनलॉक 1.0 की शुरुआत हो चुकी है और आज से कई ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं. वहीं उज्जैन से होते हुए जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 1 जून को सुबह 5 बजे आने वाली थी, जो अब 2 जून को सुबह 5 बजे आएगी.

1 जून को सुबह 5:00 बजे आने वाली साबरमती एक्सप्रेस नहीं पहुंचा स्टेशन

1 जून को सुबह आने वाली ट्रेन के नहीं आने पर रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने कहा कि अभी हमें जानकारी नहीं है कि ट्रेन कब उज्जैन आएगी, अगर 1 तारीख से ट्रेन चलना है तो आज अहमदाबाद से चलेगी, जिससे 2 जून की सुबह 5 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

वहीं जब उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रियलिटी चेक किया गया तो महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली प्रवासी मजदूर से भरी हुई ट्रेन जो कि उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रुकी और उसमें कई मजदूर सवार थे. जिसमें महिला, बच्चे और पुरुष शामिल थे. जब मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रेन में कोई समस्या या ऐसी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. साथ ही कहा कि ट्रेन में खाने-पीने की व्यवस्था थी. फिलहाल उज्जैन रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की तैयारी नजर नहीं आ रही है, स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है और टिकट विंडो ऑफिस बंद है. इस दौरान पूछताछ केंद्र भी बंद था और रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं आने वाली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details