उज्जैन। एक नगर निगम कर्मी कितना निर्दयी हो सकते है इसकी एक तस्वीर उज्जैन जिले से सामने आई है. कोयला फाटक के पास ठेले पर फल का व्यसाय करने वाले एक दिव्यांग के साथ निगमकर्मी ने अपशब्द कहे और दिव्यांग का ठेला जब्त कर लिया. दिव्यांग व्यवसायी निगमकर्मियों से ठेला स्वमं हटाने के बात भी कर रहा था, लेकिन फिर भी निगमकर्मियों ने दिव्यांग का ठेला जब्त कर लिया.
- पत्नी ने कर ली थी आत्महत्या
वायरल वीडियो में दिव्यांग फल व्यसायी अपने ठेले को छोड़ने की गुहार लगा रहा है, लेकिन निगमकर्मी उसके साथ दुर्व्यहार करते नजर आरहे है. फल व्यसायी लालू मालवीय दोनों पेरों से दिव्यांग है. उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके चलते लालू कई दिनों से जेल में बंद था. एक महीने की पेरोल पर जब वह घर आया तो उसने ठेला लगाकर अपना गुजर बसर करना शुरू किया. वायरल वीडियो में लालू ठेला छोडने की भीख मांग रहा है और निगमकर्मी को नगर निगम की ठेले की रसीद भी दिखा रहा है, लेकिन इसके बावजूद निगमकर्मी उसके साथ बदसूलकी करते नजर आ रहे है.