मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला की मौत के बाद अस्पताल के बाहर हंगामा, धरने पर बैठे परिजन - उज्जैन न्यूज

उज्जैन के माधव नगर अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने समझाइश देकर मामला शांत करवाया.

Ruckus outside the hospital after the woman's death
महिला की मौत के बाद अस्पताल के बाहर हंगामा

By

Published : Apr 20, 2021, 2:26 PM IST

उज्जैन। शहर के माधव नगर अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. परिवार के लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन महिला को पॉजिटिव बताकर उसका इलाज करता रहा और जब उसकी मौत हो गई, तो अस्पताल का कहना है कि महिला की रिपोर्ट नेगेटिव थी. परिवार के लोगों का आरोप है कि अगर महिला की रिपोर्ट नेगेटिव थी तो उसके परिजनों से रेमडेसिविर के 7 इंजेक्शन क्यों मंगवाए गए और उन इंजेक्शन का क्या हुआ. अस्पताल प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ महिला के परिवार के लोग अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम अभिषेक वर्मा मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया.

महिला की मौत के बाद अस्पताल के बाहर हंगामा

इलाज के दौरान महिला की मौत

महिला के परिवार के लोगों का आरोप है कि 12 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लंग्स में इंफेक्शन ज्यादा होने की वजह से महिला को रेमडेसिविर के 7 डोज डॉक्टर ने लिखे थे. रेमडेसिविर की कालाबाजारी के बीच महिला के परिवार के लोगों ने महंगे दामों में इंजेक्शन खरीदकर अस्पताल पहुंचाए. 19 अप्रैल को महिला को रेमडेसिविर का आखिरी डोज भी लगा लेकिन रात में उनकी मौत हो गई. मंगलवार सुबह अस्पताल प्रबंधन ने महिला के परिवार के लोगों को बताया कि वो नेगेटिव थी. अस्पताल से ये जानकारी मिलते ही महिला के परिजन बिफर गए और हंगामा करने लगे.

एसडीएम ने मामला शांत करवाया
घटना की जानकारी लगते ही एसडीएम अभिषेक वर्मा मौके पर पहुंचे. अभिषेक वर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर वो मौके पर पहुंचे है. अस्पताल पहुंचे एसडीएम ने डॉक्टर्स से बात करके परिजन को समझाइश दी और हंगामे को शांत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details