मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर में कावड़ियों का हंगामा, पुलिस ने जबरन निकाला बाहर - mp breaking

गर्भ गृह में प्रवेश करने को लेकर महाकाल मंदिर में जल चढ़ाने पहुंचे कांवड़ियों ने मंदिर में हंगामा कर दिया और मंदिर में ही धरने पर बैठ गए.

महाकाल मंदिर में कावड़ियों का हंगामा

By

Published : Jul 24, 2019, 7:01 PM IST

उज्जैन। उत्तर प्रदेश के बरेली से आए कावड़ियों ने महाकाल मंदिर के अंदर जमकर हंगामा किया. विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब समय खत्म होने की वजह से उन्हें गर्भ गृह में प्रवेश करने से मना कर दिया गया, जिसके बाद कावड़ियों की टोली महाकाल मंदिर में धरने पर बैठ गई. हालांकि पुलिस प्रशासन ने समय पर मोर्चा संभाल लिया और मामला शांत करवाया.

महाकाल मंदिर में कावड़ियों का हंगामा


उज्जैन 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में सावन के माह में लाखों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. वहीं कावड़िए भी जल भरकर जल चढ़ाने के लिए महाकाल मंदिर आते हैं. मंदिर में यूपी बरेली से आए 60 से अधिक कांवड़िए मंदिर में पहले तो धरने पर बैठ गए और उसके बाद गर्भ गृह के सामने आकर खड़े हो गए. दरअसल कावड़ियों की मांग थी, कि सभी को गर्भ गृह में जाकर जल चढ़ाने का मौका दिया जाए, लेकिन मंदिर समिति का नियम है कि तय समय पर ही गर्भ गृह में जाकर जल चढ़ाया जा सकता है.


मंदिर प्रशासन के समझाने के बाद जब वह नहीं माने, तो उन्होंने पुलिस प्रशासन की मदद ली. पुलिस प्रशासन ने एक-एक करके सभी को मंदिर से बाहर निकाला. हालांकि की कांवड़ियों का आरोप है कि गर्भ गृह में जाने देने के लिए उनसे पैसे मांगे जा रहे थे और प्रशासन ने उनकी आस्था को चोट पहुंचाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details