उज्जैन। जिले के इंगोरिया और उन्हेंल में हुई दो अलग-अलग लूट की बारदातों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हेल थाना क्षेत्र में बीड़ी व्यापारी के कर्मचारियों से हुई लूट के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े युवकों के पास से करीब 75 हजार रुपए की नगदी सहित अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. वहीं इंगोरिया मे हुई लूट की घटना में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उज्जैन के तीस नंबर बीड़ी के थोक व्यापारी गुरनानी के कर्मचारी गोकुल और गोवर्धन यादव दो सितंबर को लोडिंग वाहन से बीड़ी की बिक्री करके वापस आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार चार नकाबपोश ने चाकू की नोक पर उनसे चार लाख की लूट की थी.