उज्जैन। चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम धर्म बड़ला में चाय की गुमटी से जीवन यापन कर रही कुख्यात डाकू खड़क सिंह की पोती को उसके पति ने शराब के नशे में जिंदा जला दिया.वारदात के बाद महिला को गंभीर हालत में इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है .बताया जा रहा है कि मृतिका के पति का गैर महिला से संबंध थे.
डाकू खड़क सिंह की पोती को उसके पति ने जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत - कुख्यात डाकू खड़क सिंह
कुख्यात डाकू खड़क सिंह की पोती को उसके पति ने शराब के नशे में जिंदा जला दिया. वारदात के बाद महिला को गंभीर हालत में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है.
उज्जैन
दरअसल मृत महिला का पति दूसरी शादी को लेकर आए दिन विवाद करता था. और जब मामला ज्यादा बढ़ गया, तो नशे की हालत में पति ने अपनी पत्नी के ऊपर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और उससे पूछताछ की जा रही है.