मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुदी सड़क पर अनियंत्रित स्कूटी डंपर से टकराई, दो की मौत - Ujjain Police

मक्सी रोड इलाके में सड़क खुदी होने के कारण एक स्कूटी अनियंत्रित होकर डंपर से जा टकराई. हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 2, 2021, 10:04 PM IST

उज्जैन। शहर में आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला मक्सी रोड के शंकरपुर का है. यहां गुरुवार को सड़क खुदी होने के कारण स्कूटी अनिंयत्रित होकर डंपर से जा टकराई, जिसके कारण मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पीड़ित परिवार मक्सी रोड स्थित मंदिर में दर्शन करने गए थे. वहां से लौटने के दौरान शंकरपुर मार्ग पर तेजाजी मंदिर के पास सीवरेज के लिए खोदी गई सड़क का मटेरियल सड़क पर फैला हुआ था. जिससे उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डंपर से जा टकराई. हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई. हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया.

पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी ड्राइवर को जल्द पकड़ लिया जाएग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details