उज्जैन। जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया था, जिसमें जहरीली शराब पीने से पिछले दिनों 16 मजदूरों की मौत हो गई थी. मजदूरों की मौत के बाद खाराकुआं थाना सहित महाकाल थाने के कई पुलिसकर्मियों और एसपी सहित एसएसपी पर गाज गिरी थी. इस मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अब पुलिस ने इस आरोपियों के सिर पर 10 -10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.
फरार अभियुक्तों पर घोषित इनाम मामले की जांच में खाराकुआं थाने के दो आरक्षक पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं महाकाल थाने के आरक्षक सुरेश खोड़े पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि आरोपी सुरेश खोड़े पुलिस के पकड़ से बाहर है. एजाज और मुन्ना भी जहरीली शराब कांड के मामले में आरोपी हैं, जो फिलहाल फरार चल रहे हैं.
पढ़े:उज्जैन जहरीली शराब कांड: विसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, सैंपलों में एथेनॉल और मेथेनॉल की पुष्टि
आरोपियों की धरपकड़ के लिए इनाम घोषित
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नवागत एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने तीनों आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस कप्तान ने बताया कि, इस मामले में अभी और जांच चल रही है, जो भी आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं, उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जो भी पुलिसकर्मी इस केस में शामिल पाए जाएंगे, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एसआईटी टीम गठित करने के दिए थे आदेश
जिले में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई थी, इस मामले में प्रदेश की सियासत भी काफी गरमा गई थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश दिए थे.
ये हुआ था खुलासा
जहरीली शराब कांड में बड़ा खुलासा करते हुए एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने रिपोर्ट की जानकारी देते हुए कहा, विसरा रिपोर्ट में सभी 12 सैम्पलों में एथेनॉल और मेथेनॉल की पुष्टि हुई. रिपोर्ट के मुताबिक विसरा में एल्कोहल और जहरीला तत्व पाया गया. विशेषज्ञों की मानें तो मेथेनॉल इतना घातक होता है कि इसकी 10 एमएल की मात्रा से ही मनुष्य अंधा हो सकता है.
क्या था मामला
- 14 अक्टूबर को थाना खारा कुआं अंतर्गत छत्री चौक पर गोपाल मंदिर इलाके में कुछ लोगों ने सड़क किनारे सात लोगों को गिरा हुआ देखा. जिसके बाद तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई.
- जानकारी के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
- इलाज के दौरान ही पांच और युवकों की मौत हो गई.
- दो दिनों में शहर के तीन थाना क्षेत्रों में 16 लोगों की मौत का मामला सामने आया, जिनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई.
- मामले में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी और SIT से जांच कराने के भी निर्देश दे दिए.
- जांच में चार अधिकारियों पर गाज गिरी, जिसके बाद एक थाना प्रभारी समेत चार लोगों को सस्पेंड किया गया.
- मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा और सवाल पूछा कि उज्जैन में शराब माफिया ने लोगों की जानें ली, परिवार बर्बाद हुए. शिवराज जी, ये माफिया कब तक यूं ही निर्दोषों की जान लेते रहेंगे ?
- सीएम शिवराज ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों को ऐसी सजा देंगे कि वो कांप जाएंगे.
- शहर में हुई मौतों के बाद अलग-अलग इलाकों में आला अधिकारियों की 5-5 सदस्यों की पांच टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और देर रात फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को वहां से उठाकर हटा दिया. साथ ही उनसे बातचीत कर उन्हें समझाइश दी गई.
- जिलेभर में अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई की गई.
- सीएसपी, एसपी को बदला गया.
- आरोपियों और मामले में उनकी मदद करने वाले पुलिस कर्मियों, निगम से जुड़े लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.
- नए एसपी ने फरार आरोपियों पर 10 -10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.